डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए अब 27 तक कर सकते हैं आवेदन

प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) पाठ्यक्रम के सत्र 2025-2027 में नामांकन के लिए डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 7:46 PM
an image

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) पाठ्यक्रम के सत्र 2025-2027 में नामांकन के लिए डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 27 जनवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वहीं, शुल्क 28 जनवरी तक जमा कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी थी, जिसे बढ़ा कर 27 जनवरी तक किया गया. राज्य भर के 306 डीएलएड कॉलेजों के 30,750 सीटों पर एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को https://www.deledbihar.com पर जाकर आवेदन करना होगा. समिति द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी से ऑनलाइन आयोजित किया जाना संभावित है. रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version