profilePicture

बीएसइबी सुपर 50 फ्री कोचिंग के लिए अब 26 तक आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2025-27 और 2024-26 शैक्षिक वर्ष के लिए ‘बीएसइबी सुपर 50’ फ्री कोचिंग के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है.

By ANURAG PRADHAN | March 18, 2025 9:36 PM
an image

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2025-27 और 2024-26 शैक्षिक वर्ष के लिए ‘बीएसइबी सुपर 50’ फ्री कोचिंग के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है. जेइइ मेन और नीट यूजी की तैयारी करने वाले अब 26 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म वेबसाइट http://coaching.biharboardonline.com पर उपलब्ध है. आवेदन शुल्क 100 रुपये है. आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कर के आधार पर किया जायेगा. समिति ने कहा है कि आवासीय कोचिंग में प्रत्येक माह दो बार ओएमआर टेस्ट या ऑनलाइन टेस्ट की व्यवस्था, प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा डाउट क्लास अलग से होगा. पटना के सरकारी स्कूल में प्लस टू में नि:शुल्क नामांकन की व्यवस्था, छात्रावास में लड़कियों व लड़कों के स्वास्थ्य की नियमित जांच, पुरुष व महिला डॉक्टर और पूर्णकालिक पुरुष व महिला नर्स की व्यवस्था की गयी है. आवासीय शिक्षण के लिए कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता इत्यादि प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ानेवाले देश के श्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा जेइइ मेन व नीट यूजी का विशेष शिक्षण दिया जायेगा और अभी दिया जा रहा है. 2025 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स 2027 के जेइइ मेन व नीट में शामिल होंगे.

राज्य के नौ प्रमंडलीय जिलों में गैर आवासीय कोचिंग में होगा एडमिशन

राज्य के नौ प्रमंडलीय जिलों पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णियां, भागलपुर, गया व मुंगेर में भी जेइइ मेन और नीट यूजी की तैयारी करायी जीयेगी. यह नि:शुल्क गैर आवासीय कोचिंग होगी. इसमें शामिल होने के लिए 26 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. किसी भी बोर्ड से 2025-27 बैच के लिए फ्री कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version