Loading election data...

बिहार में अब जमीन का दाखिल-खारिज होगा आसान, मामले नहीं रहेंगे पेंडिंग, जानें अब कैसे होगा म्यूटेशन…

बिहार सरकार जमीन के दाखिल-खारिज (Dakhil kharij online) मामलों को रफ्तार देने की तैयारी में है. जिसके लिए अब निजी एजेंसियों की मदद ली जा रही है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा प्राइवेट कंपनियों को आमंत्रित किया गया है. जिसके लिए निविदा प्रक्रिया जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2021 9:32 AM

बिहार सरकार जमीन के दाखिल-खारिज (Dakhil kharij online) मामलों को रफ्तार देने की तैयारी में है. जिसके लिए अब निजी एजेंसियों की मदद ली जा रही है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा प्राइवेट कंपनियों को आमंत्रित किया गया है. जिसके लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है.

बिहार में अब दाखिल-खारिज के मामलों का ऑनलाइन निपटारा करने का लिए बीपीओ की स्थापना की जाएगी. सरकार इस तरफ अपनी तैयारी तेज कर चुकी है. सरकार ने पिछले साल ही इस बदलाव का फैसला लिया था, जिसे अब अमली जामा पहनाया जा रहा है.

दरअसल, ऑनलाइन दाखिल-खारिज में कई समस्याएं सामने आ रही हैं. रैयत ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान कई बार जरुरी कागजातों को अपलोड नहीं करते हैं. जिसके कारण दाखिल-खारिज की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है. आवेदक इससे अंजान रहते हैं और आवेदन रद्द हो जाता है. कई मामलों में ऐसे आवेदन पेंडिंग रह जाते हैं. जो सरकार के लिए सिरदर्द बना हुआ है.

Also Read: 66th BPSC Pre Exam: प्रश्न-पत्र लीक मामले में बीपीएससी का बड़ा फैसला, इस सेंटर पर 66वीं BPSC प्री परीक्षा दोबारा लेगी आयोग…

अब सरकार जब इस समस्या के समाधान के लिए निजी एजेंसियों की मदद ले रही है तो आने वाले समय में यह सरकार और रैयत दोनों के लिए लाभकारी साबित होगा. एजेंसी के कर्मी तमाम दस्तावेजों की जांच करेंगे और जरुरी कागजातों की जानाकरी आवेदक को समझा सकेंगे. ताकि किसी भी आवेदन को जानकारी के अभाव में रद्द होने से बचाया जा सके. वहीं आवेदन की वर्तमान स्थिति भी एसएमएस के जरिए आवेदकों को मिलती रहेगी.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version