अब सौर ऊर्जा से चलेंगे कोल्ड स्टोरेज

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को पटना स्थित कृषि भवन के सभागार में नये कोल्ड स्टोरेज और इन कोल्ड स्टोरेजों पर सौर ऊर्जा की स्थापना योजना की शुरुआत की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 1:08 AM

संवाददाता, पटना

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को पटना स्थित कृषि भवन के सभागार में नये कोल्ड स्टोरेज और इन कोल्ड स्टोरेजों पर सौर ऊर्जा की स्थापना योजना की शुरुआत की. इस योजना के नौ लाभुकों के बीच अनुदान राशि की स्वीकृति पत्र का वितरण किया. शीतगृहों पर सौर ऊर्जा की संस्थापना योजना के तहत सोलर पैनल की स्थापना पर अधिकतम प्रति कोल्ड स्टोरेज 35 लाख रुपये खर्च आएंगे. 35 लाख का 50 प्रतिशत या अधिकतम 17.50 लाख रुपये सरकार अनुदान देगी. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि इस वर्ष राज्य में आलू बीज उत्पादन के लिए आलू के उन्नत प्रभेद के बीज का आवंटन केंद्र सरकार से बिहार को प्राप्त हुआ है. आवश्यकतानुसार मल्टी चैम्बर वाले कोल्ड स्टोरेज की स्थापना को बढ़ावा दिया जायेगा. कोल्ड स्टोरेज के नव निर्माण के लिए इज ऑफ डुइंग बिजनेस के तहत कागजी कार्रवाइयों में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. मौके पर डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, मुकेश कुमार लाल, निदेशक उद्यान अभिषेक कुुमार, अपर सचिव शैलेंद्र कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version