कैंपस : आइटीआइ की 32,772 सीटों पर एडमिशन के लिए अब 15 तक भरें फॉर्म

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने छात्र हित में आवेदन की तिथि बढ़ायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 7:06 PM

-111 से अधिक आइटीआइ संस्थानों में होगा एडमिशनसंवाददाता, पटनाऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने छात्र हित में आवेदन की तिथि बढ़ायी है. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि पांच मई थी, जिसे बढ़ा कर 15 मई कर दिया गया है. राज्य के 111 से अधिक आइटीआइ की 32,772 सीटों पर एडमिशन के लिए 15 मई तक आवेदन व फीस 16 मई तक जमा कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में 17 से 18 मई तक सुधार कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 28 मई को जारी किया जायेगा. आइटीआइ प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आइटीआइ कैट) नौ जून को आयोजित किया जायेगा. आइटीआइ में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थी बीसीइसीइ की वेबसाइट पर जाकर प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन सात चरणों में पूरा होगा. सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये व एससी, एसटी को 100 रुपये और दिव्यांग छात्रों को 430 रुपये फीस जमा करनी होगी. बीसीइसीइबी ने कहा है कि राज्य अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की कुल सीटों में से 25 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए राज्य के सभी जिलों के अभ्यर्थी पात्रता प्राप्त हैं. आइआइटी में कुल 32,772 सीटों में से जेनरल की 8193, एससी की 5649, एसटी की 659, इबीसी की 8193, बीसी की 5906, इडब्ल्यूएस की 3272 सीटें हैं. एसएमक्यू की 1491 औप डीक्यू की 1632 सीटें इसमें शामिल हैं. बीसीइसीइबी ने कहा है कि आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जायेगा. पहली अगस्त 2024 तक न्यूनतम आयु 14 वर्ष, किंतु मेकैनिक मोटर व्हीकल और मेकैनिक ट्रैक्टर के लिए उक्त तिथि को न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना आवश्यक है.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि : 15 मई

ऑनलाइन पेमेंट की अंतिम तिथि : 16 मई

आवेदन में सुधार का मौका : 17 से 18 मई तक

एडमिट कार्ड : 28 मई

परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : नौ जून

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version