बिहार में अब इलेक्ट्रिक साइकिल से चलेंगी जीविका दीदियां, बढ़ायेंगी रोजगार व कारोबार
Jeevika Didi: पहले चरण में तीनों जिले के 50 जीविका दीदियों का इलेक्ट्रिक चैम्पियन के रूप में चयन किया गया है. उसके बाद तीनों जिले से ये इलेक्ट्रिक चैम्पियन 450 समूह की उद्यमी दीदियों का चयन करेंगी.
Jeevika Didi: मुजफ्फरपुर. जीविका समूह की दीदियां अब अपने रोजगार व कारोबार को बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल का इस्तेमाल करेंगी. इलेक्ट्रिक साइकिल की मदद से जीविका दीदियां काम के लिए दूर दराज तक जा सकती हैं. स्त्री कार्यक्रम के पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीन जिले मुजफ्फरपुर, वैशाली और पटना के चयनित जीविका दीदियों को सबसे पहले इस का लाभ मिलेगा.
50 जीविका दीदियों का हुआ चयन
बुधवार को माड़ीपुर स्थित एक होटल में कार्यशाला के दौरान जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा ने यह जानकारी दी. पीसीआइ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय आवासीय कार्यशाला में बताया गया कि पहले चरण में तीनों जिले के 50 जीविका दीदियों का इलेक्ट्रिक चैम्पियन के रूप में चयन किया गया है. उसके बाद तीनों जिले से ये इलेक्ट्रिक चैम्पियन 450 समूह की उद्यमी दीदियों का चयन करेंगी.
इलेक्ट्रिक साइकिल से बदलेगी पर्यावरण और महिलाओं की स्थिति
कार्यक्रम में जीइएसआइ की हेड ऋतु सिंह ने इलेक्ट्रिक साइकिल के प्रयोग के बारे में बताते हुए, दैनिक गतिविधियों उपयोग में आनेवाली ऊर्जा उसके प्रभाव पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस इ-साइकिल में जीपीएस और आइटी-ओटी प्लग भी लगा रहेगा. इससे से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही ग्रामीण महिला उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा. वही पीसीआइ इंडिया की स्टेट परियोजना प्रबंधक विकास कुमार ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना और पर्यावरण अनुकूल प्रयासों को बढ़ावा देना है.
आइआइटी मुंबई के एक्सपर्ट देंगे प्रशिक्षण
बताया गया कि यह लैंगिक असमानताओं को दूर करते हुए साइकिल संस्कृति को मजबूत करके समुदायों को सशक्त बनायेगा. इस प्रशिक्षण में आइआइटी मुंबई के विशेषज्ञों द्वारा गुणवत्तापूर्ण सब्सिडी वाली साइकिल के साथ व्यावहारिक रख-रखाव का प्रशिक्षण, पर्यावरण और स्वास्थ्य लाभ से संबंधित जानकारी दिया जाएगा. इस अवसर पर सुप्रिया सिन्हा, रवि रंजन, रितेश कुमार, बीपीएम संजीव कुमार, विकास कुमार, मयंक कुमार, इम्तियाज, विवेक राज, शशि मोहन उपस्थित थे.
Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा