अब रोजाना चार हजार से अधिक सैंपलों की हो सकेगी जांच
राज्य में कोबास मशीन आने से अब रोजाना एक हजार और सैंपलों की जांच की क्षमता बढ़ जायेगी. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी गयी कि आइसीएमआर की ओर से भेजी गयी नयी मशीन बुधवार को पटना के आरएमआरआइ में पहुंच गयी.
पटना : राज्य में कोबास मशीन आने से अब रोजाना एक हजार और सैंपलों की जांच की क्षमता बढ़ जायेगी. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी गयी कि आइसीएमआर की ओर से भेजी गयी नयी मशीन बुधवार को पटना के आरएमआरआइ में पहुंच गयी. इसे स्थापित और चालू करने में एक सप्ताह का समय लगेगा. इसके बाद राज्य में चार हजार से अधिक सैंपलों की जांच हो सकेगी. गौरतलब है कि फिलहाल राज्य में नौ मेडिकल कॉलेज व आठ जिलों में प्रतिदिन 25 सौ से तीन हजार तक सैंपलों की जांच हो रही है. स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी विभिन्न लैबों में प्रतिदिन 33 सौ सेंपलों की जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी क्षमता 10 हजार प्रतिदिन करने का निर्देश दिया है. विभाग इस दिशा में प्रयासरत है.