संवाददाता, पटना
सरकारी स्कूलोंं में पढ़ने वाले पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए दक्ष क्लास का संचालन किया जाता है. नये सत्र 2024-25 में कक्षा तीन से आठवीं के वैसे बच्चे, जिनमें हिंदी, गणित और अंग्रेजी विषय की बेसिक जानकारी का अभाव है, उन्हें नये सिरे से चिह्नित कर दक्ष क्लास के लिए चयन किया जायेगा. अब मिशन दक्ष क्लास में सात-सात बच्चों का ग्रुप तैयार किया जायेगा. सात बच्चों के ग्रुप को पढ़ाने के लिए एक शिक्षक होंगे. शिक्षक बच्चों की कमियों को जान कर उन्हें रोचक ढंग से पढ़ाते हुए उनकी कमियों को दूर करेंगे. इससे पहले मिशन दक्ष क्लास में 15-15 बच्चों का ग्रुप होता था. स्कूली शिक्षक के अलावा मिशन दक्ष क्लास में टोला सेवक, तालिमी मरकज का भी सहयोग लिया जायेगा. इसके अलावा सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी शिक्षक भी मिशन दक्ष में शामिल बच्चों के ग्रुप को रुटीन के अनुसार पढ़ायेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से राज्य सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को नये सिरे मिशन दक्ष के तहत बच्चों का चयन करने और दिये गये निर्देश के अनुसार क्लास संचालित करने को कहा है.दक्ष क्लास के लिए बच्चों को अलग से रखना होगा नोटबुक
नये सत्र में मिशन दक्ष क्लास के लिए चयनित बच्चों को रेगुलर नोटबुक के साथ ही अलग से दक्ष क्लास के लिए नोटबुक रखना होगा. मिशन दक्ष के लिए रखे गये नोटबुक में शिक्षक बच्चों को पढ़ाई में होने वाली बेसिक दिक्कतों को दूर करने के लिये क्लास वर्क करायेंगे. इसके साथ ही प्रतिदिन मिशन दक्ष क्लास में शामिल बच्चों को होमवर्क दिया जायेगा और उसे शिक्षक चेक भी करेंगे. शिक्षकों को प्रतिदिन पढ़ाई गये विषय और टॉपिक से संबंधित सारिणी भी तैयार करेंगे.वर्ष 2023-24 में मिशन दक्ष के लिए 35 लाख 88 हजार बच्चे हुए थे चयनित
वर्ष 2023-24 में पढ़ाई में कमजोर बच्चों की स्थिति बेहतर बनाने के लिए मिशन दक्ष क्लास में राज्य से कुल 35 लाख 88 हजार बच्चों का चयन किया गया था. वहीं कक्षा पांचवीं और आठवीं के चिह्नित बच्चों के लिए आरटीइ के तहत विशेष परीक्षा व शेष बच्चों के लिए मिशन दक्ष परीक्षा आयोजित की गयी थी. शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 28 मई को आयोजित की गयी मिशन दक्ष परीक्षा में 22 लाख बच्चे शामिल हुए थे. दक्ष परीक्षा में 68 प्रतिशत बच्चों ने उच्च श्रेणी के अंक प्राप्त किये हैं और 32 प्रतिशत बच्चों ने मध्यम श्रेणी के अंक प्राप्त किये हैं.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है