Loading election data...

अब ऑनलाइन भूमि दखल-कब्जा का मिलेगा प्रमाणपत्र, घर बैठे मिलेगी सुविधा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑनलाइन भूमि दखल-कब्जा प्रमाण पत्र की सुविधा का शुभारंभ किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2020 8:22 PM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑनलाइन भूमि दखल-कब्जा प्रमाण पत्र की सुविधा का शुभारंभ किया.

लोगों को अब आसानी से भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सकेगा. सबसे अधिक लाभ प्रवासी बिहारियों को मिलेगा. वे जहां काम कर रहे हैं, वहीं से आवेदन कर सकेंगे.

इससे भूमि विवादों की समस्या कम होगी. लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने से भी मुक्ति मिलेगी. प्रमाण-पत्र घर बैठे मिल जायेगा.

इस मौके पर सीएम के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, प्रधान सचिव चंचल कुमार, प्रधान सचिव कैबिनेट संजय कुमार, बिहार विकास मिशन के मिशन निदेशक विनय कुमार, योजना एवं विकास विभाग के सचिव मनीष कुमार वर्मा, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित रहे.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह सहित कई अधिकारीगण भी जुड़े हुए थे.

Next Article

Exit mobile version