अब 50 हजार में सिर्फ 554 बूथ ही संवेदनशील, यहां चार बजे तक होगा मतदान
राज्य में लोकसभा के चार चरणों का चुनाव बाकी है. इसमें 26 लोकसभा की सीटें के तहत आनेवाली 259 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. राज्य की शेष लोकसभा क्षेत्रों में करीब 50 हजार बूथों पर मतदान कराने की तैयारी है.
अब 50 हजार में सिर्फ 554 बूथ ही संवेदनशील, यहां चार बजे तक होगा मतदान
शशिभूषण कुंवर,पटना राज्य में लोकसभा के चार चरणों का चुनाव बाकी है. इसमें 26 लोकसभा की सीटें के तहत आनेवाली 259 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. राज्य की शेष लोकसभा क्षेत्रों में करीब 50 हजार बूथों पर मतदान कराने की तैयारी है. चार चरणों के लोकसभा चुनाव के दौरान सिर्फ 554 बूथ ही संवेदनशील माने गये हैं. इन सभी संवेदनशील बूथों पर मतदान शाम चार बजे तक कराया जायेगा. सर्वाधिक संवेदनशील बूथ पिछले तीन चरणों के लोकसभा क्षेत्रों में थे.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार की 40 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कराने के लिए कुल 77392 बूथों की स्थापना की गयी है. अभी राज्य के 50 हजार बूथों पर मतदान शेष है जबकि 27073 बूथों पर मतदान कराया जा चुका है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिन चार चरणों में मतदान कराया जाना शेष है उसके लिए कुल 554 बूथों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है. इसमें चौथे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा. इस चरण में सिर्फ मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के तहत आनेवाले सूर्यगढ़ा विधानसभा के सभी 349 बूथों को संवेदनशील माना गया है. यहां पर मतदान शाम चार बजे तक ही कराया जाना है. पांचवें चरण चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा. पांचवें चरण के सभी लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की समय सीमा सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित की गयी है. छठे चरण में आठ लोकसभा क्षेत्रों वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में मतदान कराया जायेगा. छठे चरण में वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र की 29 बूथों और रामनगर विधानसभा क्षेत्र की 25 बूथों पर ही मतदान शाम चार बजे तक होगा. शेष सभी लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक होगा. इसी प्रकार से सातवें चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्रा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जाना है. सातवें चरण में सासाराम लोकसभा के चैनपुर विधानसभा के 53 बूथों और चेनारी विधानसभा के 26 बूथों पर मतदान शाम चार बजे तक होगा. इसी प्रकार इस चरण के काराकाट लोकसभा के गोह विधानसभा के 48 बूथों पर मतदान पांच बजे तक और नवीनगर विधानसभा के 24 बूथों पर मतदान शाम पांच बजे तक होगा.संवेदनशील बूथों की संख्या
रामनगर विधानसभा – कुल 25 बूथ
चैनपुर विधानसभा – कुल 53 बूथचेनारी विधानसभा – कुल 26 बूथ
गोह विधानसभा – कुल 48 बूथनवीनगर विधानसभा – कुल 24 बूथ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है