अब मोबाइल से क्यूआर कोड से मरीज जानेंगे अस्पतालों में दवाई की उपलब्धता
राज्य के सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी अब मरीज अपने मोबाइल से विश्व स्वास्थ्य संस्थान स्तर पर क्यूआर कोड को स्कैन कर जान सकेंगे.
पटना. राज्य के सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी अब मरीज अपने मोबाइल से विश्व स्वास्थ्य संस्थान स्तर पर क्यूआर कोड को स्कैन कर जान सकेंगे. ऐसे में किसी भी जरूरी दवाई की सरकारी अस्पताल में उपलब्धता की जानकारी के लिए मरीजों को परेशान नहीं होना होगा. साथ ही उन्हें रियल टाइम में जानकारी के आधार पर दवाई मिल सकेगी. यह नई व्यवस्था लागू करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. साथ ही सी-डैक नोएडा को ई-औषधि पोर्टल अपग्रेड करने के लिए पत्र लिखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है