अब पीएमसीएच में भी होगा प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीज का इलाज, अब तक केवल पटना एम्स में थी सुविधा
पटना : पटना एम्स के बाद अब पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (पीएमसीएच) में भी प्लाज्मा थेरेपी से ईलाज की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए पटना एम्स के निदेशक से सहयोग भी मांगा गया है.
पटना : पटना एम्स के बाद अब पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (पीएमसीएच) में भी प्लाज्मा थेरेपी से ईलाज की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए पटना एम्स के निदेशक से सहयोग भी मांगा गया है.
बिहार के इस सबसे बड़े अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी के जरिये कोरोना मरीजों का इलाज शुरु हो जाने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. साथ ही पटना एम्स पर दबाव भी कम होगा. पटना एम्स के निदेशक ने इसको लेकर सहयोग करने को कहा है.
मालूम हो कि पटना एम्स में प्लाज्मा थेरेपी के जरिये कई मरीजों का सफल इलाज किया जा रहा है. कई मरीज ठीक होकर घर वापस भी लौटे हैं. अधिकारियों की यहां हुई बैठक के बाद पीएमसीएच में प्लाज्मा थेरेपी शुरू करने पर फैसला लिया गया है.
बताया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कभी पीएमसीएच में कोरोना मरीजों के लिए कई सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. सीटी स्कैन, डायलिसिस, अल्ट्रा साउंड और एक्स-रे की सुविधा को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.
posted by ashish jha