अब बीमारियों की रियल टाइम रिपोर्टिंग सिस्टम होगा मजबूत

राज्य में फैलने वाली सभी प्रकार की बीमारियों की रिपोर्टिंग अब एक प्लेटफार्म पर की जायेगी. इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफॉर्मेशन प्लेटफार्म नामक इस प्लेटफार्म पर कुत्ता काटने, सांप-बिच्छु काटने, चिकेनपॉक्स, मिजिल्स, मलेरिया सहित सभी प्रकार की बीमारियों की रिपोर्ट रियल टाइम होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 1:33 AM

संवाददाता,पटना राज्य में फैलने वाली सभी प्रकार की बीमारियों की रिपोर्टिंग अब एक प्लेटफार्म पर की जायेगी. इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफॉर्मेशन प्लेटफार्म नामक इस प्लेटफार्म पर कुत्ता काटने, सांप-बिच्छु काटने, चिकेनपॉक्स, मिजिल्स, मलेरिया सहित सभी प्रकार की बीमारियों की रिपोर्ट रियल टाइम होगी. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से विभिन्न अस्पतालों के प्रिंसिपल, अधीक्षक, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, शिशु रोग विभाग के प्रमुख, अस्पताल प्रबंधक और एपिडेमिओलॉजिस्ट के साथ डाटा इंट्री ऑपरेटरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार पटना में आरंभ किया गया. आइडीएसपी के राज्य निगरानी अधिकारी डा रणजीत कुमार ने बताया कि किसी भी बीमारी का समय पर रिपोर्टिंग होने से उसके नियंत्रण में बहुत लाभ होता है. रियल टाइम पर अगर बीमारियों का डाटा सरकार के पास पहुंच जाता है तो उसकी मॉनीटरिंग में सुविधा होती है और रोग का नियंत्रण भी समय पर किया जा सकता है. जैसे किसी भी क्षेत्र में मलेरिया, डेंगू या जेइ व एइएस के मरीजों की संख्या बढ़ती है उसकी समय पर जानकारी मिलती है . स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह ऐसा प्लेटफाॅर्म तैयार किया गया है जहां पर हेपेटाइटिस, रैबिज कंट्रोल, मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया, जेई, डेंगू, बुखार, टीबी, टीकाकरण, डायबिटिज, हार्ट अटैक, प्रकार की बीमारियों की रियल टाइम रिपोर्टिंग की जानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version