12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौवीं के स्टूडेंट्स का अब 29 तक होगा रजिस्ट्रेशन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है.

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है. मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अब 29 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 जुलाई थी, जिसे बढ़ा कर 29 जुलाई की गयी है. रजिस्ट्रेशन से पहले विद्यालय को निर्धारित शुल्क 26 जुलाई तक जमा करना होगा. जिन स्टूडेंट्स का शुल्क जमा होगा, उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 जुलाई तक भरा जायेगा. किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी स्टूडेंट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छूट गया है, तो वो 29 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. समिति ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म के दरम्यान अंकित विवरणी के अनुसार ही स्टूडेंट्स का परीक्षा फॉर्म भरा जाना है, इसलिए यह जरूरी है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में सतर्कता बरती जाये, ताकि बाद में इसमें कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता न पड़े. रजिस्ट्रेशन के कॉलम-16 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अकित किया जायेगा. यदि अभ्यर्थी को आधार कार्ड नहीं है, तो इसकी घोषणा कॉलम-17 में अनिवार्य रूप से करनी होगी. रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए. इससे कम उम्र के स्टूडेंट्स का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा. इसलिए एक मार्च 2012 के बाद की जन्म तिथि के अभ्यर्थी वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए पंजीकृत नहीं किये जायेंगे. नियमित कोटि के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये व स्वतंत्र कोटि के लिए 480 रुपये शुल्क जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें