संवाददाता, पटना
पैक्सों की ओर से खरीदे धान की मिलिंग करा एफसीआइ को चावल आपूर्ति की निर्धारित तिथि 31 जुलाई को समाप्त हो गयी. अब इस तिथि को बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी गयी है. 20 अगस्त तक अब एफसीआइ को चावल की आपूर्ति की जा सकेगी. इसे लेकर खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने नोटिफिकेशन बुधवार को जारी किया. इस दिन तक कुल 19 लाख 1 हजार 482 एमटी चावल एफसीआइ में आपूर्ति की गयी. 90.80 फीसदी चावल की आपूर्ति की जा चुकी है. वर्तमान में कुल 1 लाख 92 हजार 641 एमटी चावल अभी एफसीआइ के गोदामों में नहीं पहुंचा. बता दें कि इस साल 30 लाख 79 हजार 454.99 एमटी धान की खरीद की गयी थी. इससे 20 लाख 94 हजार 029 एमटी चावल की प्राप्ति हुई. इस चावल को प्रति क्विंटल 3354 के भाव से एफसीआइ को आपूर्ति करनी है. इस हिसाब से 6 अरब 46 करोड़ 11 लाख 79 हजार 140 रुपये मूल्य का चावल एफसीआइ के गोदामों में नहीं पहुंचा था.भागलपुर जिले में सौ फीसदी चावल की आपूर्ति
भागलपुर में एकमात्र जिला है, जहां सौ फीसदी चावल की आपूर्ति एफसीआइ को की गयी. बेगूसराय में 97.09, सुपौल में 98.99, बांका में 98.09, दरभंगा में 93.46, मुंगेर में 94.71 फीसदी चावल की आपूर्ति की गयी. जबकि जहानाबाद में 92.99, जमुई में 92.08, बक्सर में 92.77, सहरसा में 90.55, सारण में 93.99, सीतामढ़ी में 89.93, मधुबनी में 86.17, खगड़िया में 89.13, समस्तीपुर में 89.73 फीसदी चावल गोदामों में पहुंचा.पटना में 10 व मुजफ्फरपुर में 11 फीसदी चावल बकाया
मधेपुरा में 91.38, लखीसराय में 86.62, खगड़िया में 88.83, शेखपुरा में 86.66, सीवान में 88.21 गोपालगंज में 89.16, नवादा में 92.12, अरवल में 84.79, मुजफ्फरपुर में 89.09 फीसदी चावल की आपूर्ति हुई है. अररिया में 88.15, नालंदा में 94.56, गया में 91.94, भोजपुर में 90.74, कैमूर में 92.89, रोहतास में 96.43, पटना में 89. 96 फीसदी चावल की आपूर्ति हुई है.कटिहार में सबसे अधिक चावल बकाया
पूर्वी चंपारण में 82.67 औरंगाबाद में 84.54 तथा शिवरहर में 81.19 फीसदी ही चावल की आपूर्ति हुई है. जबकि वैशाली में 81.78, कटिहार में 77.79, पश्चिमी चंपारण में 82.18 प्रतिशत चावल ही एफसीआइ के गोदामों में पहुंचे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है