संवाददाता, पटना : ठंड के दौरान पटना नगर निगम द्वारा निर्मित रैन बसेरे में आश्रय लेने वाले लोगों को निःशुल्क आश्रय के साथ ही रात में भोजन भी मिलेगा़ सोमवार की रात से यह सुविधा शुरू हो जायेगी. रजिस्टर के अनुसार, जो व्यक्ति रात में यहां आश्रय लेंगे, उन्हें रात का भोजन भी दिया जायेगा. मेयर सीता साहू के निर्देश पर आश्रितों को यह सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी.
दो कंबल भी मिलेंगे :
नगर आयुक्त ने रात में भ्रमण कर रैन बसेरों का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि यहां रात्रि विश्राम करने वालों को सभी सुविधाएं मिले. उनके निर्देश पर सभी रैन बसेराें में दो कंबल की व्यवस्था की गयी है, जिससे आश्रितों को ठंड में राहत मिले. मालूम हो कि पटना नगर निगम द्वारा शहर में कुल 29 रैनबसेराें का निर्माण किया गया है, जिनमें 12 जर्मन हैंगर, छह स्थायी और 11 अस्थायी आश्रय स्थल हैं. सार्वजनिक स्थल चौक चौराहे, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड के नजदीक इनका निर्माण करवाया गया हैसीसीटीवी से हो रही मॉनीटरिंग :
सफाई व सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी रैन बसेरों की सीसीटीवी से मॉनीटरिंग भी की जा रही है. रैन बसेराें में कुल 907 बेड की व्यवस्था है, लोगों को करेंगे रैन बसेरे में सोने के लिए प्रेरित: ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक यह सुविधा पहुंचे, इसके लिए समाज कल्याण विभाग के आउटरीच वर्कर (मोबिलाइजर ) के माध्यम से खुले में सोने वालों को रैन बसेरे में सोने के लिए प्रेरित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है