संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इलाज कराने आ रहे रेलवे कर्मियों के लिए राहत भरी खबर है. अब हृदय रोग का इलाज हो सकेगा. यहां नये विभाग व कैथ लैब की शुरुआत शुक्रवार को कर दी गयी. इसका शुभारंभ पूर्व मध्य रेल के जीएम छत्रसाल सिंह ने किया. इस अवसर पर प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ जगदीश चंद्रा, चिकित्सा निदेशक डॉ अशोक कुमार सिंह सहित अस्पताल के अन्य डॉक्टर भी मौजूद थे. जीएम ने कहा कि इस नवीनीकृत कार्डियोलॉजी विभाग व कैथ लैब के चालू होने का लाभ हृदय रोग से ग्रसित पूमरे के सभी मंडलों सहित अन्य क्षेत्रीय रेलवे के कर्मियों को मिल सकेगा. उन्होंने केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. मौके पर डॉ जगदीश चंद्रा ने भविष्य में अस्पताल के विकास के लिए रोडमैप से जीएम को अवगत कराया गया. कहा कि अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी में 800 से 900 मरीजों व आइपीडी में एक माह में लगभग 700 मरीजों का इलाज किया जाता है. इस मौके पर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ संध्या किरण ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अति मुख्य स्वास्थ्य निदेशक (प्रशासन) डॉ एके ओझा द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है