कैंपस : गेट आवेदन में अब 20 तक सुधार का मौका
आइआइटी रुड़की ने एक बार फिर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 के लिए आवेदन में सुधार का मौका दिया है
संवाददाता, पटना
आइआइटी रुड़की ने एक बार फिर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 के लिए आवेदन में सुधार का मौका दिया है. सुधार करने की तिथि 20 नवंबर तक बढ़ा दी है. आवेदन पत्र में कोई गलती रह गयी है, तो पंजीकृत उम्मीदवार वेबसाइट (gate2025.iitr.ac.in) पर जाकर सुधार कर सकते हैं. इससे पहले गेट 2025 के लिए फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि 10 नवंबर थी, जिसे बढ़ा कर 20 नवंबर किया गया. गेट एक, दो, 15 और 16 फरवरी को आयोजित किया जायेगा. परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की जायेगी. परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे और दोपहर की पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. रिजल्ट 19 मार्च को जारी किया जायेगा. स्कोरकार्ड 28 मार्च से 31 मई तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे.त्रुटि सुधार के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित:
त्रुटि सुधार के लिए निर्धारित शुल्क भी निर्धारित है. नाम में परिवर्तन, जन्म तिथि में परिवर्तन, परीक्षा शहरों के चयन में परिवर्तन, मौजूदा कागजात में बदलाव के साथ अन्य किसी भी बदलाव के लिए अलग-अलग शुल्क देना होगा. अलग-अलग बदलाव के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है