अब वाट्सअप चैटबोट से भी कर सकते हैं संपत्ति कर का भुगतान

पटना नगर निगम द्वारा वाट्सएप चैटबोट 9264447449 के माध्यम से अब आमजन संपत्ति कर का भी भुगतान कर सकते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 1:06 AM

संवाददाता, पटना पटना नगर निगम द्वारा वाट्सएप चैटबोट 9264447449 के माध्यम से अब आमजन संपत्ति कर का भी भुगतान कर सकते हैंव घर बैठे इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. शुक्रवार को महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी कुमारी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ आशीष सिन्हा, डॉ इंद्रदीप चंद्रवंशी, मुन्ना जायसवाल व नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर द्वारा इसका उद्घाटन किया गया. नगर निगम ने वाट्सअप चैटबोट पर इस सुविधा के लिए इंडियन बैंक के साथ एमओयू साइन किया है. कार्यक्रम में इंडियन बैंक, पटना के एफजीएम राकेश सहगल आदि उपस्थित थे. नगर आयुक्त ने बताया कि पूरे देश में वाट्सएप से पेमेंट लेने वाला पहला प्लेटफाॅर्म पटना नगर निगम बना है. आमजन वाट्सएप चैटबोट नंबर पर Hi का मैसेज करके अन्य सेवाओं की तरह प्रॉपर्टी टैक्स भी जमा कर सकते हैं. मेटा द्वारा पटना नगर निगम को इसके लिए अप्रूवल भी मिल चुका है. यह पूरी तरह सुरक्षित है एव सिर्फ पीआइडी नंबर डालने पर आमजन अपनी संपत्ति कर का भुगतान इस पर कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version