कैंपस : इग्नू में अब 15 तक ले सकते हैं एडमिशन

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र के लिए एडमिशन की तिथि बढ़ा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 7:22 PM
an image

संवाददाता, पटनाइंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र के लिए एडमिशन की तिथि बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 15 अक्तूबर तक एडमिशन ले सकते हैं. इससे पहले अंतिम तिथि 30 सितंबर थी, जिसे बढ़ा कर 15 अक्तूबर किया गया है. ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर एडमिशन ले सकते हैं. सेमेस्टर-आधारित और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़कर सभी मुक्त और दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) या मोड (ऑनलाइन) कार्यक्रम में दोबारा पंजीकरण के लिए पोर्टल 15 अक्तूबर तक खुला रहेगा. इग्नू पटना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि यह अंतिम मौका है. इसके बाद एडमिशन तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी.

पटना सेंटर पर 253 से अधिक कोर्स उपलब्ध

छात्र वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, ऑनलाइन कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राएं ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किये जा रहे बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ विभिन्न स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के 300 से अधिक कोर्स इग्नू में हैं. पटना सेंटर पर 253 से अधिक कोर्स संचालित हो रहे हैं. इसमें 43 ऑनलाइन कोर्स भी उपलब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version