कैंपस : इग्नू में अब 31 तक ले सकते हैं एडमिशन

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) कार्यक्रम के तहत जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 7:04 PM

संवाददाता, पटना इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) कार्यक्रम के तहत जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. पात्र और इच्छुक स्टूडेंट्स अब 31 जुलाई तक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर एडमिशन ले सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई थी, जिसे बढ़ा कर एडमिशन साइकिल के जरिये मास्टर, ग्रेजुएट, डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश मिलेगा. प्रवेश की पुष्टि के बाद योग्य छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर भारत सरकार की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय के विभिन्न मास्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रदान करता है. जो स्टूडेंट्स ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. पटना सेंटर पर 253 से अधिक कोर्स किये जा रहे संचालित: इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि देश के सबसे बड़े दूरस्थ शिक्षा विश्वविद्यालय इग्नू द्वारा जुलाई 2024 सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किये जा रहे बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ विभिन्न स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के 300 से अधिक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. पटना सेंटर पर 253 से अधिक कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. वहीं, 43 ऑनलाइन कोर्स भी उपलब्ध हैं. इग्नू क्षेत्रीय केंद्र पटना देश के सबसे बड़े और व्यस्ततम क्षेत्रीय केंद्रों में से एक है. जो बिहार के शिक्षार्थियों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करता है. केंद्र 253 कार्यक्रम पेश करता है और इसके अधिकार क्षेत्र में 54 अध्ययन केंद्र हैं. केंद्र पूरे वर्ष विभिन्न शैक्षणिक, प्रशासनिक और छात्र सहायता गतिविधियां भी आयोजित करता है. उम्मीदवार शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआइ के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version