20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना वीमेंस कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर की हुई शुरुआत

पटना वीमेंस कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से वार्षिक एनएसएस विशेष शिविर की शुरुआत की गयी.

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से वार्षिक एनएसएस विशेष शिविर की शुरुआत की गयी. इस सात दिवसीय शिविर में छात्राएं सीखने, रचनात्मकता और सामुदायिक सेवा को समझेंगी. शिविर के पहले सत्र में एक नृत्य कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसका संचालन एनाक्षी डे बिस्वास ने किया. उन्होंने स्वयंसेवकों को विभिन्न नृत्य शैलियों और उनके ऐतिहासिक महत्व से परिचित कराया. प्रतिभागियों को भरतनाट्यम की मूलभूत शिक्षा भी दी गयी, जिससे वे इस शास्त्रीय नृत्य की गरिमा और अनुशासन को समझ सकें. इसके बाद एनएसएस विशेष शिविर का औपचारिक उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्य डॉ सिस्टर ए रश्मि एसी, पटना विश्वविद्यालय की एनएसएस समन्वयक प्रो सुहेली मेहता, कार्यक्रम अधिकारी डॉ शहला रेहाना और डॉ अमृता ने किया. प्रो सुहेली मेहता ने वैश्विक सद्भाव (ग्लोबल हार्मनी) विषय पर और इस विशेष शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला. इस वर्ष के एनएसएस विशेष शिविर का विषय विविधता में एकता : भारत की सांस्कृतिक विरासत का उत्सव था.पहले दिन को और अधिक रचनात्मक बनाने के लिए मिट्टी के बर्तनों पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें