Loading election data...

JEE Main Exam का Admit Card जारी, बिहार के इन जिलों में बनाया गया है सेंटर

jeemain.nta.nic.in, jee main admit card 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को जेइइ मेन तीसरे चरण (जेइइ मेन अप्रैल) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जेइइ मेन तीसरे चरण की परीक्षाएं 20 से 25 जुलाई तक कंप्यूटर मोड में आयोजित की जायेगी. कुल 334 शहरों में एग्जाम होंगे. बिहार के सात शहरों पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा व दरभंगा में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2021 8:12 PM

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को जेइइ मेन तीसरे चरण (जेइइ मेन अप्रैल) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जेइइ मेन तीसरे चरण की परीक्षाएं 20 से 25 जुलाई तक कंप्यूटर मोड में आयोजित की जायेगी. कुल 334 शहरों में एग्जाम होंगे. बिहार के सात शहरों पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा व दरभंगा में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा 20, 22, 25 और 27 जुलाई को परीक्षा होगी. तीसरे चरण में कुल 709519 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

जेइइ मेन में तीसरे चरण में शामिल होने के लिए छह से आठ जुलाई तक 29,519 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया. इससे पहले 6,80 लाख परीक्षार्थी जेइइ अप्रैल के लिए पहले ही आवेदन किये हुए थे. एनटीए ने कहा है कि एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि को डालकर वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते है.

एडमिट कार्ड और इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अगर किसी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड में कोई समस्या होगी तो वो 011-40759000 पर फोन और e-mail at jeemain@nta.ac.in पर इमेल कर सकते हैं.

बताते चलें कि कोरोना वायरस की वजह से जेईई मेन का एग्जाम कैंसिल कर दिया गया था. लेकिन अब जब कोरोना की रफ़्तार धीमी हुई है तो, एग्जाम को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. जेईई मेन के चौथे चरण का एग्जाम 27 जुलाई से शुरू होगा.

Also Read: Bihar News: पंचायत चुनाव 2021 से पहले शराब तस्करों को भेजो जेल, बक्सर एसपी के निर्देश से मचा हड़कंप

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version