Loading election data...

बिहार के दो जिलों में NEET 2021 EXAM का बनेगा सेंटर, OMR सीट के लिए NTA ने जारी की ये जानकारी…

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा केंद्रों की सूची कर दी है. परीक्षा केंद्रों की सूची के साथ ही राज्यवार स्टूडेंट्स की सूची भी करीब-करीब सामने आ गयी है. इस बार बिहार से करीब 70 हजार परीक्षार्थी नीट में शामिल होंगे. वहीं, पूरे देश में करीब 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी नीट में शामिल होंगे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 23, 2021 12:19 PM

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा केंद्रों की सूची कर दी है. परीक्षा केंद्रों की सूची के साथ ही राज्यवार स्टूडेंट्स की सूची भी करीब-करीब सामने आ गयी है. इस बार बिहार से करीब 70 हजार परीक्षार्थी नीट में शामिल होंगे. वहीं, पूरे देश में करीब 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी नीट में शामिल होंगे.

बिहार में पटना व गया में सेंटर बनाये गये हैं. नीट 2021 का आयोजन 12 सितंबर को देश-विदेश के 202 शहरों में पेन और पेपर मोड में होगा. एनटीए ने एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी है. एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स को ओएमआर शीट का एक नमूना भी जारी किया है ताकि यह अंदाजा लगाया जा सके कि नीट की उत्तर पुस्तिका कैसी दिखेगी. नीट ओएमआर शीट में यह बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी को परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट को कैसे भरना है?

नीट ओएमआर शीट से छेड़छाड़ करने से मना किया गया है. उस पर कोई खरोंच नहीं करना होगा. खरोच होने पर इनका मूल्यांकन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से नहीं हो पायेगा. ओएमआर शीट पर और कुछ न लिखे या कोई विशिष्ट चिह्न नहीं बनाएं. आवेदकों के नाम, उनके माता-पिता के नाम लिखने के लिए बॉक्स उपलब्ध दिये रहेंगे. उम्मीदवारों को डिक्लेरेशन कॉलम में रनिंग हैंडराइटिंग में हस्ताक्षर करने होंगे.

ओएमआर शीट पर छपा कोड वही हो जो नीट 2021 टेस्ट बुकलेट पर है. इसका ध्यान रखना होगा. रोल नंबर, टेस्ट बुकलेट नंबर और टेस्ट बुकलेट कोड जैसी जानकारी भरने के लिए ओएमआर शीट में उत्तरों को चिह्नित करने के साथ-साथ विशिष्ट स्थान या बॉक्स दिये गये हैं. किसी भी प्रश्न के लिए एक से अधिक विकल्प न भरें क्योंकि हर प्रश्न का केवल एक ही सही उत्तर है.

नीट 2021 की ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं. nta.nic.in पर जा कर डाउनलोड करना होगा. यदि किसी उम्मीदवार को ओएमआर शीट डाउनलोड करने, जांचने में कठिनाई होती है तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या neet@nta.ac.in पर इ-मेल कर सकते हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version