मोकामा . रूस से मालवाहक पोत से मोकामा पहुंची एनटीपीसी की मशीन
बाढ़ एनटीपीसी की मशीन गुरुवार को रूस से मोकामा बाटा मोड़ घाट पहुंची
मोकामा . बाढ़ एनटीपीसी की मशीन गुरुवार को रूस से मोकामा बाटा मोड़ घाट पहुंची. एनटीपीसी के चीफ जेनरल मैनेजर श्री निवास के नेतृत्व में उपकरण की पूजा-अर्चना की गयी. जानकारी के मुताबिक, मशीन का वजन 400 टन है. मालवाहक पोत 20 दिन पहले इस मशीन को लेकर हावड़ा पहुंचा था. बाद में गंगा नदी के रास्ते मोकामा के बाटा मोड़ घाट पर पोत को लगाया गया है. मोकामा से सड़क मार्ग से होकर मशीन को बाढ़ एनटीपीसी तक पहुंचाया जाएगा. मोकामा में जहाज के लिए प्लेटफार्म तकरीबन 20 दिनों में तैयार किया गया. यह मशीन एनटीपीसी में स्टार्टर का काम करेगा, जिसे रूस की कंपनी ने डिजाइन कर तैयार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है