18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के दस जिलों में मरीजों की संख्या 100 के पार, दो हजार से अधिक प्रवासी कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगाता इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार हो गया है.बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1519 थी जो कि 27 मई को तीन हजार का आंकड़ा पर कर गयी है.

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगाता इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार हो गया है. बिहार में बुधवार को कुल 68 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3036 हो गयी है. वहीं राज्य में अब कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी. बिहार में मरीजों की संख्या बढ़ने में तेजी का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां एक सप्ताह संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई. बीते 19 मई को बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1519 थी जो कि 27 मई को तीन हजार का आंकड़ा पर कर गयी है.

बिहार के कुल दस जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गयी है. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 218 मरीज हैं, इसके अलावा रोहतास में भी दो सौ का अंक पार कर चुका है़ बेगूसराय में 159 संक्रमित, मुंगेर में 148, खगड़िया में 143 संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 15 पहुंच गया है.

10 जिलों में आंकड़ा 100 के पार

जिला-मरीज-ठीक हुए

पटना-218-74

रोहतास-201-65

मधुबनी-176-22

बेगूसराय-160-34

मुंगेर-148-117

खगड़िया 143 17

कटिहार-134-09

बक्सर-114-59

जहानाबाद-112-07

बांका-106-07

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव लोकेश कुमार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 3 मई के बाद अबतक 2072 प्रवासी व्यक्ति हैं जो पॉजिटिव पाये गये हैं. दो तिहाई प्रवासी व्यक्ति ही हैं जो पॉजिटिव पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक 918 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके हैं.सबसे अधिक दिल्ली से आने वालों में 426 संक्रमित, गुजरात से 301 संक्रमित, महाराष्ट्र से 486 संक्रमित, हरियाणा से आने वालों में 187 संक्रमित, यूपी से आने वालों में 108 संक्रमित, राजस्थान से आने वालों में 107 संक्रमित हैं, जबकि अन्य राज्यों से आने वालों में संक्रमितों की संख्या सौ से कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें