बिहार में तेजी से बढ़ रही है कोरोना पॉजिटिवों के ठीक होने की संख्या, 39 फीसदी मरीज हुए ठीक

कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में बुधवार को भी इजाफा हुआ. राज्य के पांच जिलों में छह नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव होनेवालों की संख्या 542 हो गयी है. इधर पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2020 6:03 AM

पटना : कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में बुधवार को भी इजाफा हुआ. राज्य के पांच जिलों में छह नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव होनेवालों की संख्या 542 हो गयी है. इधर पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होनेवाले अब तक 213 स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं.राज्य में कोरोना को हराने वाले 54 और मरीज बुधवार को घर लौटे गये. इनमें 16 मरीजों को पटना के एनएमसीएच, 16 को भभुआ, 14 को गोपालगंज और आठ को आरा में डिस्चार्ज किया गया.

इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 213 हो गयी है, जो कुल मरीजों का 39.37% है.एनएमसीएच से डिस्चार्ज होने वालों में पटना के पांच, सारण व नालंदा के दो-दो, अरवल, मधेपुरा, वैशाली, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर व औरंगाबाद के एक-एक मरीज शामिल हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर एक्सरे व आवश्यक जांच कराने के बाद उन्हें छुट्टी दी गयी. एनएमसीएच में ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या अब 104 हो गयी है. अभी यहां 21 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, गोपालगंज शहर में एक होटल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 14 मरीजों को दूसरी रिपोर्ट आने के बाद छुट्टी दे दी गयी. इस तरह जिले में 18 मरीजों में से 17 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, आरा में एक रिसॉर्ट में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती आठ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इस तरह जिले के 18 कोरोना मरीजों में अब तक 10 घर लौट चुके हैं. इसी तरह कैमूर के जिला मुख्यालय भभुआ में एक होटल में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत 16 मरीजों को मंगलवार की देर शाम डिस्चार्ज कर दिया गया.

कहां कितने डिस्चार्ज

कैमूर 16

गोपालगंज 14

भोजपुर 09

पटना 05

सारण 02

नालंदा 02

अरवल 01

मधेपुरा 01

वैशाली 01

लखीसराय 01

बक्सर 01

औरंगाबाद 01

Next Article

Exit mobile version