संवाददाता, पटना
पटना लॉ कॉलेज में एलएलबी के सत्र 2024-25 में नामांकन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी. बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से हाल ही में निरीक्षण भी किया गया है. निरीक्षण के बाद कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए काउंसिल के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने आश्वासन भी दिया है. सोमवार को कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ वाणी भूषण की ओर से कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र व बीसीआइ के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कॉलेज के सहायक प्राध्यापक वीरेंद्र पासवान ने बताया कि चेयरमैन को कॉलेज द्वारा 2023 से 2024 तक बार काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजे गये पत्रों की कॉपी दी गयी और अनुरोध किया गया कि सत्र 2024-25 में नामांकन के लिए जल्द अनुमति दी जाये और सीटों की संख्या 120 से बढ़ाकर 300 की जाये. इस पर मनन कुमार मिश्रा ने आश्वासन दिया कि इसी माह में कॉलेज का निरीक्षण कराकर सीटों की संख्या बढ़ाने और नामांकन के लिए अनुमति दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है