Loading election data...

आतंक की पाठशाला : संदिग्‍ध अतहर परवेज के मोबाइल में मिला नूपुर शर्मा का फोन नंबर और एड्रेस

पटना पुलिस की एसआईटी, बिहार एटीएस और सेंट्रल एजेंसियां फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ के दौरान पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नापाक मंसूबों के बारे में पता चलने के साथ साथ कई अन्य चौंकाने वाली जानकारियाँ भी हाथ लगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 2:42 PM

पटना के फुलवारीशरीफ में पीएलएफआइ और एसडीपीआइ संगठन की आड़ में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गिरफ्तार अतहर परवेज और अरमान मलिक ने कई तरह के सनसनीखेज खुलासे किए है. गिरफ्तार अतहर परवेज के मोबाइल फोन से भाजपा की पूर्व प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा का फोन नंबर और उनका पता मिलने के बाद सभी सेंट्रल एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं. यह जानकारी NIA, IB और पटना पुलिस की छानबीन में सामने आई.

हमले की जताई जा रही आशंका 

अतहर परवेज के मोबाइल फोन से नूपुर शर्मा का फोन नंबर और एड्रेस मिलने के बाद अब भाजपा की पूर्व प्रवक्‍ता पर हमले की आशंका जताई जाने लगी है. फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ में पहले भी नूपुर शर्मा का नामसामने आ छ है. इन संदिग्धों ने नूपुर शर्मा का वीडियो ही दिखा कर लोगों का ब्रेन्वाश करने की साजिश राचाई थी.

पूछताछ कर ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश 

पटना पुलिस की एसआईटी, बिहार एटीएस और सेंट्रल एजेंसियां फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. खासकर अतहर परवेज और अरमान मलिक से पूछताछ के दौरान पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नापाक मंसूबों के बारे में पता चलने के साथ साथ कई अन्य चौंकाने वाली जानकारियाँ भी हाथ लगी. जांच एजेंसियों द्वारा की गई पूछताछ में पूर्ण‍िया को हेडक्‍वार्टर बनाने के बारे में भी अहम जानकारी हाथ लगी है. इस मामले का खुलासा होने के बाद से सभी जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं.

Also Read: पुलिस ने शराबबंदी कानून तोड़ने पर German Shepherd Dog को किया गिरफ्तार, खिलाना पड़ रहा दूध और कॉर्नफ्लैक्स
देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता साफ 

एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा पत्रकारों को बताया कि रिमांड पर लिये गये दोनों अभियुक्तों ने जो बयान दिये हैं, उससे साफ हो गया है कि ये लोग देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम दोनों को दोबारा रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगायेगी. अरमान मलिक और अतहर परवेज से अभी और भी बहुत कुछ पूछना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version