बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में फूटा नर्सों का गुस्सा, कहा हम पर कोई ध्यान नहीं
पटना पीएमसीएच में प्रशासन के असंवेदनशील रवैये के खिलाफ शनिवार को नर्साें का गुस्सा फूट पड़ा. दर्जनों नर्सों ने सर्जिकल स्टोर के गेट पर घंटों हंगामा किया. उनका कहना था कि पीएमसीएच प्रशासन नर्सों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है.
पटना : पीएमसीएच में प्रशासन के असंवेदनशील रवैये के खिलाफ शनिवार को नर्साें का गुस्सा फूट पड़ा. दर्जनों नर्सों ने सर्जिकल स्टोर के गेट पर घंटों हंगामा किया. उनका कहना था कि पीएमसीएच प्रशासन नर्सों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है. रोजाना हमें परेशानी हो रही है. लेकिन, इसे देखने वाला कोई नहीं है. उनके गुस्से का मुख्य कारण सर्जिकल स्टोर के गेट पर ताला लगने व उनके बैठने की जगह का नहीं होना था. इसके कारण उन्हें धूप में घंटों खड़ा होना पड़ रहा था.
इंचार्ज नर्स इस स्टोर से हर दो से चार दिन पर अपने वार्ड के लिए जरूरी सामान जैसे गलव्स, मास्क आदि ले जाती है. उन्होंने बताया कि सर्जिकल स्टोर के गेट पर रोजाना भीड़ लगी रहती है. सोशल डिस्टैंसिंग का कोई ख्याल पीएमसीएच प्रशासन नहीं रख रहा है. हद तो यह हो गयी है कि स्टोर में जहां पहले नर्स बैठती थी, वहां पर सामान रख दिये गये हैं और गेट पर ताला लगा दिया गया है. ऐसे में घंटों धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना हमारी मजबूरी हो गयी है. कोरोना संकट में हमारी नेचुरल लीव भी कैंसिल कर दी गयी है. पीएमसीएच अधीक्षक ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा.