पटना में पति से अनबन के बाद नर्सिंग की छात्रा ने दी जान, फांसी लगाकर की आत्महत्या
आजकल जीवन की आपाधापी में हम इतने तनावग्रस्त हो गये हैं कि हल्के-फुल्के विवाद के कारण जान दे देते हैं. पटना में पिछले 24 घंटे में जीवनसाथी से विवाद के बाद एक महिला व एक पुरुष से फंदे से झूल कर खुदकुशी कर ली.
पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नर्सिंग स्कूल में जेएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा 22 वर्षीया नेहा कुमारी ने पति से अनबन के बाद बाजार समिति, मुसल्लहपुर हाट के पास किराये के मकान में फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी. अररिया जिले के चिटैया थाने के बरगामा निवासी कृषक श्याम नंदन की बेटी नेहा के भाई अभिषेक ने बताया कि 27 मई, 2022 को बहन ने सुपौल के पिथरा गांव निवासी मनोज कुमार से प्रेम विवाह किया था. वह अस्पताल के छात्रावास में रहती थी. यहां से बीच-बीच में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे पति मनोज के किराये के मकान पर जाती थी.
बहन ने दी मौत की सूचना
सोमवार की सुबह एक छात्रा ने बहन की मौत की सूचना दी, जबकि पति की ओर से जानकारी नहीं दी गयी. भाई ने बताया कि रविवार की रात बहन छात्रावास से पति के मुसल्लहपुर स्थित घर गयी थी. तीन दिन पहले ही मां सरो देवी बहन से मिली थी. भाई के अनुसार बहन का पति से अनबन चल रहा था. नेहा तीन बहनों में सबसे छोटी थी. इस मामले में एनएमसीएच पोस्ट के सब इंस्पेक्टर मो कलाम ने बताया कि परिजनों की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया. मामला दर्ज होने व फर्द बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
पत्नी से झगड़ा के बाद मजदूर ने की खुदकुशी
एक अन्य मामले में पटना के अगकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित पंचशील स्कूल में निर्माणाधीन भवन के कार्य करने वाले एक श्रमिक ने पंखे के हुक से झूल कर कर जान दे दी. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद थाने के जातपुर निवासी 30 वर्षीय शिवा हांसदा परिवार के साथ पास के मुहल्ले में रह कर विद्यालय के चल रहे भवन निर्माण का कार्य कर रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार रात पति पत्नी में झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह विद्यालय में रात्रि ड्यूटी पर आ गया. सोमवार सुबह में खुदकुशी की सूचना मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि पत्नी जवानी मुमरू के बयान यूडी केस दर्ज किया गया.