16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी नोटिफाई होते ही मरीज के खाते में पहुंचेगी पोषण राशि

राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीइपी) के गाइडलाइन में बदलाव किया गया है. इसका लाभ अब सीधे मरीजों के इलाज में मिलेगा. भारत सरकार द्वारा जारी नयी गाइडलाइन के अनुसार टीबी मरीज के नोटिफाइ होते ही उनके बैंक खाते में अग्रिम राशि के रूप में 1500 रुपये जमा किया जायेंगे.

राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम गाइडलाइन में किया गया जरूरी संशोधन संवाददाता,पटना राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीइपी) के गाइडलाइन में बदलाव किया गया है. इसका लाभ अब सीधे मरीजों के इलाज में मिलेगा. भारत सरकार द्वारा जारी नयी गाइडलाइन के अनुसार टीबी मरीज के नोटिफाइ होते ही उनके बैंक खाते में अग्रिम राशि के रूप में 1500 रुपये जमा किया जायेंगे. इस राशि से मरीज के इलाज के दौरान भोजन की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे. गाइडलाइन के अनुसार इलाज के प्रारंभ होने के 84 दिनों के बाद दूसरी किस्त के रूप में 1500 रुपये दोबारा जमा किया जायेगा. इसके अतिरिक्त अगर मरीज का इलाज छह महीने से अधिक चलता है तो 500 रुपये प्रति माह मरीज के खाते में भेजी जायेगी. पहले हर महीने भेजी जाती थी पोषण की राशि अब तक टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन और इलाज प्रारंभ होने पर हर माह 500 रुपये मरीज के खाते में जमा किये जाते थे. अब नोटीफाईड होते ही उस मरीज के खाते में अग्रिम राशि के रूप में 1500 रुपये जमा हो जायेगा. इससे मरीज अपनी पोषण की जरूरतों का बेहतर ध्यान रख सकेगा. साथ ही दवा के साथ समुचित भोजन मरीज को जल्दी स्वस्थ होने में मददगार साबित होगा. टीबी चैंपियन निभाएंगे स्पुटम कैरियर की भूमिका नयी गाइडलाइन के मुताबिक, अब टीबी चैंपियन स्पुटम (थूक) कैरियर का भी काम करेंगे. गाइडलाइन के अनुसार, गांव से नजदीकी प्राथमिक अथवा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज का बलगम पहुंचाने पर टीबी चैंपियन को 200 की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. प्राथमिक अथवा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला यक्ष्मा केंद्र पर बलगम पहुंचाने पर 400 रुपये दिया जायेगा. राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निजी चिकित्सक, अस्पताल एवं क्लिनिक द्वारा टीबी रोगियों का नोटिफिकेशन एवं इलाज कर सफलता पूर्वक रिपोर्ट देने पर उन्हें नोटिफिकेशन के लिए 500 रुपये एवं इलाज के अंत में आउटकम रिपोर्ट देने पर 500 रुपये प्रति मरीज की दर से दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें