ब्लॉक, सीओ व अवर निबंधन कार्यालय की जांच, गायब नौ कर्मियों का वेतन रोका

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को फुलवारीशरीफ में प्रखंड सह अंचल कार्यालय व अवर निबंधन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 12:36 AM

संवाददाता, पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को फुलवारीशरीफ में प्रखंड सह अंचल कार्यालय व अवर निबंधन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. वह सुबह 10:25 बजे कार्यालय पहुंचे. बायोमैट्रिक अटेंडेंस की जांच की. इस दौरान अंचल कार्यालय में एक व प्रखंड कार्यालय में आठ कर्मी गायब मिले. अंचल कार्यालय में लिपिक स्वाति सुप्रिया लगातार दो दिनों से अनुपस्थित थीं. प्रखंड कार्यालय में लिपिक प्रीति सिन्हा, शिवेंद्र कुमार,अब्दुल अल्लाम, सुमन कुमार दयाल व मुसर्रत जहां, कार्यपालक सहायक विकास कुमार व आशीष कुमार, लेखा सहायक प्रिया कुमारी गायब मिलीं. डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मियों का गुरुवार का वेतन अगले आदेश तक रोकते हुए सभी से शो-कॉज किया है. उन्होंने कहा कि जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक व विभागीय कार्रवाई शुरू की जायेगी. डीएम ने अवर निबंधन कार्यालय में बायीं तरफ शेष क्षेत्र में भी वेटिंग हॉल को बेहतर बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा. डीएम ने निबंधन कार्यालय के पीछे से कार्यालयों की तरफ अवांछित तत्वों का आवागमन होने से लोगों को होनेवाली समस्या को लेकर कार्यालय के पीछे दक्षिण–पश्चिम तरफ गेट बनाने का निर्देश दिया. इस गेट से निबंधन कार्यालय की तरफ प्रवेश नियंत्रित होने के साथ लोग पैदल पहुंच सकते हैं. उन्होंने इस संबंध में पटना सदर एसडीओ को एलएइओ द्वारा एक दिन में काम शुरू कराने को कहा. उन्होंने अवर निबंधन कार्यालय आनेवाले रास्ते की सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version