28,881 करोड़ से अधिक के 52 निवेश प्रस्तावों को मिली हरी झंडी
बिहार के विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की सोमवार को हुई 58 वीं बैठक में कुल 52 इकाइयों को स्टेज-वन क्लियरेंस दी गयी.
– राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय – 609 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी गयी वित्तीय मंजूरी- कुल 161 इकाइयों को1,739.59 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी गयी संवाददाता,पटना बिहार के विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की सोमवार को हुई 58 वीं बैठक में कुल 52 इकाइयों को स्टेज-वन क्लियरेंस दी गयी. इन निवेश प्रस्तावों में 28,881.55 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है. इसके अलावा इस बैठक में 609.26 करोड़ के निवेश के लिए 35 इकाइयों को वित्तीय स्वीकृति दी गयी आधिकारिक जानकारी के अनुसार बैठक में सन पेट्रोकेमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, पिनाक्स स्टील इंडस्ट्रीज प्रा लि, वर्धन बिजनेस एसोसिएट्स प्रा लि, संजीव वूलन मिल्स (ओपीसी), एसएलएम जी विवरेजेज, लीप एग्री लॉजिस्टिक्स (मधुबनी) , रिगल रिसोर्सेज लिमिटेड,अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, नेचुरल्स डेयरी प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य कंपनियों के निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी है. बैठक में प्रमुख रूप उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी, पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, वित्त संसाधन की सचिव आशिमा जैन, उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष,राज्य प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव नीरज नारायण सहित बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. विशेष—बिहार सरकार ने राज्य में निवेश एवं निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए हाल ही में कुछ विशेष कदम उठाये हैं. हाल ही में पटना में फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर मीट, दिल्ली में एंबेसडर मीट, देश के विभिन्न राज्यों में इन्वेस्टर्स मीट, उद्यमी पंचायत एवं कई प्रभावशाली कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत लाभुकों को क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि का वितरण भी किया गया.इससे बिहार में निवेश का माहौल बन रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है