14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार में पंचायत के नये मुखिया व सरपंच नशामुक्ति की भी लेंगे शपथ, शुक्रवार से होगा आयोजन

बिहार पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब नये चुनकर आए हुए जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. इस बार नशामुक्ति के लिए भी एक अलग शपथ दिलाई जाएगी.

बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संपन्न होने के बाद अब नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण होगा. शुक्रवार यानी 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शपथ ग्रहण की औपचारिकता पूरी की जाएगी. आयोग के दिशा-निर्देश के तहत शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस बार जनप्रतिनिधियों को दो शपथ दिलाइ जाएगी. जिसमें दूसरा शपथ नशा मुक्ति के लिए दिलाया जाएगा.

बिहार पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर आए वार्ड सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंच व अन्य नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ संबंधित बीडीओ या सीओ दिलाएंगे. इसे लेकर तैयारी भी पूरी की जा चुकी है. इस बार जनप्रतिनिधियों को नशा मुक्ति का एक अलग से शपथ लेना होगा. नये चुने हुए जनप्रतिनिधि दो शपथ लेंगे. पहला शपथ पद और गोपनियता तो दूसरा शपथ नशा मुक्ति का दिलाया जाएगा.

गौरतलब है कि बिहार में अभी शराबबंदी का मामला गरमाया हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी समाज सुधार अभियान के तहत प्रदेश में यात्रा कर रहे हैं. शराबबंदी को मजबूती से लागू कराने के लिए सीएम सभी जिलों के अधिकारियों संग बैठक भी कर रहे हैं. वहीं अपनी जनसभाओं में मंच से शराब और नशे से बिहार को मुक्त कराने की अपील भी कर रहे हैं.

Also Read: बिहार पुलिस सिपाही बहाली: 5 जनवरी से मिलेगा फिजिकल का एडमिट कार्ड, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

बता दें कि 11 फेज में हुए बिहार पंचायत चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद अब उप मुखिया, उपसरपंच, प्रमुख, उपप्रमुख और जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव कार्य 24 दिसंबर से शुरू हो रहा है. निर्वाचन को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए आयोग ने दिशा निर्देश जारी किये हैं. इसे लेकर वरीय अधिकारियों ने तैयारी भी की है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें