डीएम ने आइजीआइएमएस के निदेशक के बेटे का ओबीसी प्रमाणपत्र किया रद्द

Patna News : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ बिंदे कुमार के पुत्र कुमार हर्षित राज का ओबीसी प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 1:08 AM
an image

पटना. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ बिंदे कुमार के पुत्र कुमार हर्षित राज का ओबीसी प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है. कुमार हर्षित राज ने आवेदन देकर निर्गत ओबीसी प्रमाणपत्र को रद्द करने का अनुरोध किया था. कुमार हर्षित राज का ओबीसी प्रमाणपत्र पटना सदर अंचल से बना था. सदर अंचल से यह प्रमाणपत्र 10 जनवरी, 2023 को, अनुमंडल स्तर से प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाणपत्र 15 अप्रैल को, जिला स्तर पर प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाणपत्र 24 अप्रैल, 2024 को जारी किया गया है. सूत्र ने बताया कि प्रमाणपत्र किस परिस्थिति में बनाया गया, इसको लेकर जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद संबंधित लोगों पर कार्रवाई होगी. मालूम को हो पटना एम्स के निदेशक डॉ जीके पॉल के बेटे पर फर्जी ओबीसी प्रमाणपत्र पर एम्स गोरखपुर में एडमिशन लेने का आरोप लगा है. इसकी स्वास्थ्य मंत्रालय की कमेटी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version