कैंपस : ओबीसी व इडब्ल्यूएस कैटेगरी के स्टूडेंट्स जेइइ मेन का नहीं कर पा रहे आवेदन, बढ़ी परेशानी

जेइइ मेन जनवरी सत्र 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. चार दिनों में एक लाख 25 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 6:21 PM

– आवेदन के समय कैटेगरी सर्टिफिकेट आइडी व इश्यू डेट के साथ-साथ प्रमाणपत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी भरना है

-पहले केवल कैटेगरी करना था सेलेक्ट, लेकिन इस बार आवेदन में कर दिया बदलाव

संवाददाता, पटना

जेइइ मेन जनवरी सत्र 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. चार दिनों में एक लाख 25 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर तक है. लेकिन कैटेगरी वाले स्टूडेंट्स को आवेदन करने में परेशानी हो रही है. जेइइ मेन आवेदन के दौरान ओबीसी एवं इडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स कैटेगरी सर्टिफिकेट आइडी व इश्यू डेट के साथ-साथ प्रमाणपत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा जा रहा है. ये जानकारियां दिये बिना आवेदन करना संभव नहीं हो पा रहा है. कैटेगरी प्रमाणपत्र बनाने में समय लग रहा है. ऐसे में ओबीसी व इडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन सभी स्टूडेंट्स के सामने यह चैलेंज आ रहा है कि उन्हें आवेदन से पूर्व अपना सर्टिफिकेट बनवाना ही होगा, अन्यथा बिना सर्टिफिकेट के आवेदन संभव नहीं होगा. जबकि गत वर्षों में स्टूडेंट्स को सिर्फ अपनी कैटेगरी ही भरनी पड़ती थी.

कैटेगरी सर्फिकेट बनाने में लगेगा समय, एनटीए करे समाधान

स्टूडेंट्स एनटीए से लगातार संपर्क बना रहे हैं. लेकिन वहां से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में स्टूडेंट्स आवेदन करने में असमर्थ हैं. अगर स्टूडेंट्स कैटेगरी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन भी करता है, तो उसे बनवाने की औपचारिकताओं में बहुत समय लगता है. ऐसे में एनटीए को चाहिए कि ऐसे स्टूडेंट्स को पूर्व की भांति आवेदन में रियायत दे अथवा इसका कोई समाधान निकाले, ताकि अंतिम तिथि तक स्टूडेंट्स आवेदन कर सकें. काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि पहली बार जेइइ मेन आवेदन के दौरान ओबीसी व इडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स कैटेगरी सर्टिफिकेट आइडी व इश्यू डेट के साथ-साथ प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा है. इससे पहले यह नियम आवेदन के समय नहीं था.

इस बार आधार नंबर को आवेदन से किया लिंक

इस वर्ष आवेदन में आइडेंटिटी प्रूफ में मांगे गये आधार नंबर को आवेदन में स्टूडेंट्स के नाम से लिंक कर दिया गया है. यदि स्टूडेंट्स गलत आधार नंबर फिल करके स्वयं का नाम सही फिल करता है, तो आवेदन पूर्ण ही नहीं होता है और यदि स्टूडेंट्स गलत नाम फिल करके सही आधार नंबर फिल करता है, तो भी आवेदन पूर्ण नहीं हो सकता है. ऐसे में स्टूडेंट को आवेदन करने से पूर्व अपने आधार कार्ड में अपना नाम व डेट ऑफ बर्थ को अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट से मिलान कर लेना चाहिए, ताकि आवेदन के दौरान कोई समस्या नहीं आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version