मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण में जमीन अधिग्रहण की बाधा हुई दूर

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की बाधा लगभग दूर हो गई है. अब इसका निर्माण तेजी से होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 1:13 AM

संवाददाता, पटना मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की बाधा लगभग दूर हो गई है. अब इसका निर्माण तेजी से होगा. मुंगेर जिला में जानकीनगर से नौवागढ़ी के बीच करीब छह किमी लंबाई में जमीन अधिग्रहण का पेंच लंबे समय से फंसा था. इस पूरी ग्रीनफील्ड सड़क का निर्माण करीब 120 किमी की लंबाई में करीब 5788 करोड़ रुपये की लागत से हाे रहा है. इसमें करीब 80 फीसदी से अधिक काम पूरा हो गया है. इसके साथ ही राज्य में भागलपुर-भलजोर फोरलेन एनएच-133 ई के निर्माण की तैयारी भी शुरू हो गयी है. इसके निर्माण में कई जगह जमीन अधिग्रहण की समस्या सामने आयी है. इसे दूर करने के बाद सड़क निर्माण शुरू होगा. करीब 63 किमी लंबाई में इस सड़क को बनाने में करीब 693 करोड़ रुपये खर्च होंगे. भागलपुर व भलजोर के बीच 45 पुल-पुलिया एवं कल्वर्ट बनाये जायेंगे. सड़क के दोनों ओर एक-एक मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया जायेगा. इस फोरलेन में ढाका ओवरब्रिज के पास रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version