29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड में बाधक स्ट्रक्चर टूटेंगे

डीएम ने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर के एलायनमेंट में पड़नेवाले स्ट्रक्चर को हटाने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि निर्माण के दौरान ट्रैफिक की समस्या होगी. इसलिए ट्रैफिक एसपी के साथ मिल कर ट्रैफिक रूट में बदलाव भी करें.

संवाददाता, पटना : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शहर में पटना मेट्रो, भारतमाला परियोजना और दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण में प्रगति की जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और समस्याओं को विशेष रुचि लेकर दूर कराने की बात कही़ डीएम ने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर के एलायनमेंट में पड़नेवाले स्ट्रक्चर को हटाने का निर्देश दानापुर के एसडीओ को दिया. डीएम ने कहा कि निर्माण के दौरान ट्रैफिक की समस्या होगी. इसलिए ट्रैफिक एसपी के साथ मिल कर ट्रैफिक रूट में बदलाव को लेकर निर्णय लें, ताकि लोगों को भी परेशानी नहीं हो.

पीएमसीएच के पास हटेगा राधाकृष्ण मंदिर

:

पीएमसीएच के पास पटना मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण हुआ है. अधिगृहीत जमीन पर स्थित चार मेडिकल दुकानें, और राधाकृष्ण मंदिर हटेगा. वहीं, मीठापुर वायोडक्ट व पटना मेट्रो रेल डिपो के लिए अर्जित भूमि पर स्थित स्ट्रक्चर को हटाने के लिए संबंधित विभाग से बात कर निराकरण करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को कहा गया. स्ट्रक्चर हटाने के लिए तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया गया. इसमें पटना सदर एसडीओ को सहयोग करने के लिए कहा गया.

आमस-दरभंगा फोरलेन निर्माण में काम शुरू नहीं :

भारतमाला परियोजना अंतर्गत आमस-दरभंगा फोरलेन में जिले में आमस-रामनगर खंड में निर्माण को लेकर सभी 12 मौजाें में जमीन उपलब्ध करायी गयी है. इसके बावजूद एजेंसी ने काम नहीं शुरू किया है. डीएम ने एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्माण कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया. परियोजना पूरा होने का लक्ष्य अगले साल जुलाई तक है. डीएम ने कहा कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए संबंधित एसडीओ व एसडीपीओ स्थल भ्रमण करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें