पटना. इंडियन डेफ क्रिकेट संघ (आइडीसीए) के तत्वावधान में टी-20 राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप में शुक्रवार को ऊर्जा स्टेडियम में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओडिशा की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बनाये़ जवाब में राजस्थान की टीम 16.4 ओवर में 120 रन ही बना सकी़ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब गेंदबाज अमन जेना को चुना गया़ शनिवार को प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल ऊर्जा स्टेडियम में ओडिशा और दिल्ली के बीच खेला जायेगा़ दूसरा सेमीफाइनल जगजीवन मैदान में बंगाल और जम्मू-कश्मीर के बीच खेला जायेगा़ फाइनल मैच ऊर्जा स्टेडियम में होगा़ इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है