11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : वोटरों को जागरूक करने को लेकर बूथ के आसपास अफसर करेंगे सभाएं

वोटरों को वोट करने के लिए प्रेरित करने से लेकर चुनाव प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी जायेगी. इसके लिए अधिकारी मतदान केंद्रों के आसपास सभाएं कर वोटरों को जागरूक करेंगे.

संवाददाता, पटना : पटना जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर कवायद तेज कर दी गयी है. वोटरों को वोट करने के लिए प्रेरित करने से लेकर चुनाव प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी जायेगी. इसके लिए अधिकारी मतदान केंद्रों के आसपास सभाएं कर वोटरों को जागरूक करेंगे. इसमें वोटरों को मतदान की तिथि, मतदान केंद्रों की जानकारी, वोटरों के लिए पहचान पत्र संबंधित अन्य वैकल्पिक दस्तावेज, वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950, मतदान केंद्रों पर सुविधाओं आदि के बारे में बताया जायेगा. जिले में 4147 वार्डों में मतदान केंद्रों के आसपास मतदान सभाओं का आयोजन होना है. इसकी शुरुआत एक मई से होगी. इसके बाद पांच मई, 12 मई और 19 मई को मतदान केंद्रों पर सभाएं आयाेजित होंगी. पटना जिले में पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्रों के लिए एक जून को वोटिंग होगी, जबकि मुंगेर लोकसभा के लिए 13 मई को वोटिंग होनी है.

सभी 309 पंचायताें में कर्मी प्रतिनियुक्त

मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में पटना जिले के दो विधानसभा क्षेत्र बाढ़ व मोकामा शामिल हैं. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिले की वोटिंग राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप 68% करने के लिए मतदान केंद्रों के आसपास सभाएं करने के लिए सभी 309 पंचायतों में कर्मी व नोडल कर्मी प्रतिनियुक्त किये हैं. इसमें बीडिओ, सीओ व प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को लगाया गया है. वोटरों को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रमों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग डीडीसी करेंगे. कार्यक्रमों से संबंधित दैनिक रिपोर्ट डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन प्रकाश, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो राशिद आलम, विकास शाखा प्रभारी शिखा व आइसीडीएस डीपीओ आभा प्रसाद को उपलब्ध कराना है.

वोटर जागरूकता लीग : रोज होंगे 10-10 ओवर के चार क्रिकेट मैच

पटना. सात मई से पटना नगर निगम द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित वोटर जागरूकता लीग में हर मैच 10-10 ओवर के होंगे. एक मैच होने में लगभग एक घंटे का समय लगेगा. 20 दिनों तक चलने वाली इस जागरूकता लीग में हर दिन चार मैच होंगे. शाम छह बजे यह शुरू होगा ओर रात 10 बजे तक चलेगा. वोटर जागरूकता लीग में लगभग 80 टीमें भाग लेंगी, इनमें सभी 75 वार्डों से एक-एक टीमें होंगी. एक टीम मीडिया की होगी. मुख्यालय के कर्मियों की टीम और मेयर और नगर आयुक्त इलेवन जैसी टीमों को शामिल करने पर भी विचार चल रहा है. इन सभी टीमों को दो भागों में बांटा जायेगा ओर दोनों ग्रुप की एक एक टीम आपस में भिड़ेगी. हर मैच नॉकआउट होगा और इसमें जीतने वाली टीम दूसरे राउंड में प्रवेश करेगी. उसमें भी टीमों को दो भागों में बांट कर उन्हें आपस में भिड़ाया जायेगा. इसमें जीतने वाली टीम तीसरे राउंड और फिर क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल राउंड में पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें