profilePicture

अधिकारी जनता की तकलीफों को दूर करें : दिलीप जायसवाल

सीओ की रैंकिंग जारी , दो अंचल अधिकारी किये गये सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 1:23 AM
an image

सीओ की रैंकिंग जारी , दो अंचल अधिकारी किये गये सम्मानित संवाददाता, पटना राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने विभागीय अधिकारियों का आह्वान किया है कि वो आम जनता की तकलीफों का विशेष ध्यान रखें और उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करें. अपने काम के लिए अंचल आये लोगों के साथ मर्यादित तरीके से व्यवहार करें. गुरुवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने मासिक प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर दो अंचल अधिकारियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. मासिक रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले फुल्लीडुमर अंचल के अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करनेवाली अमरपुर की अंचल अधिकारी कुमारी रजनी को सम्मानित किया गया. बैठक में मौजूद बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि भूमि विवादों के समाधान के लिए थाना स्तर पर थानाप्रभारियों एवं अंचल अधिकारियों की हो रही संयुक्त बैठकों को और प्रभावी बनाया जायेगा. कई अंचल अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि इन साप्ताहिक बैठकों में संबंधित थाना प्रभारी अनुपस्थित रहते हैं. इसे मुख्य सचिव द्वारा गंभीरता से लिया गया.बैठक में पूरे राज्य से 76 अंचल अधिकारी उपस्थित थे. सभी जिलों से दो-दो अंचल अधिकारियों को बुलाया गया. सभी 534 अंचलों की रैकिंग राजस्व विभाग की 10 ऑनलाइन सेवाओं के आधार पर किया गया था. बैठक में उपस्थित विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और सचिव जय सिंह ने इसके अलावे विभाग की महत्त्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version