नयी टाउनशिप पर अधिकारी करें काम : सम्राट

उपमुख्यमंत्री व पटना जिले के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी ने जिले में योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच समन्वय और सार्थक संवाद की आवश्यकता पर बल दिया.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 1:51 AM

संवाददाता, पटना

उपमुख्यमंत्री व पटना जिले के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी ने जिले में योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच समन्वय और सार्थक संवाद की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने पटना को सुंदर बनाने के लिए नयी टाउनशिप की कल्पना को साकार करने की दिशा में अधिकारियों को काम करने की बात कही. बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए भू-अर्जन के लंबित मामले का निबटारा तेजी से करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जनहित के अत्यंत महत्वपूर्ण लंबित कार्यों को 24 घंटे में पूरा करें. जनप्रतिनिधियों के पत्र पर कार्रवाई रिपोर्ट व अनुपालन रिपोर्ट एक सप्ताह में उपलब्ध हो जाना चाहिए. सोमवार को ज्ञान भवन में आयोजित जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने योजनाओं से संबंधित कार्यों की प्रगति का फीडबैक लिया. बैठक में मेयर सीता साहू, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, भाई वीरेंद्र, अनिरुद्ध कुमार, संजीव चौरसिया, रेखा देवी, गोपाल रविदास, सिद्धार्थ सौरव, जिला परिषद अध्यक्ष अंजु देवी आदि जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.

योजनाओं से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा हुई : बैठक में डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2020-21 से वर्ष 2023-24 तक 4372 योजनाएं पूर्ण हैं. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में 2707 योजनाएं पूरी हो गयी हैं. शेष योजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पटना, दानापुर, मसौढ़ी, पालीगंज व बाढ़ में 322 पुलों व सड़कों को पूरा कर लिया गया है. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना में 589 योजनाएं पूरी हैं. नाबार्ड की स्वीकृत 185 पुल-सड़क में से 163 का निर्माण हो गया है. पीएआवास योजना (ग्रामीण) में 98.29 प्रतिशत व आवास प्लस में 98.8 प्रतिशत आवास तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version