मतदान केंद्रों के आसपास वोटरों को जागरूक करने को लेकर अधिकारी करेंगे सभाएं
पटना जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर कवायद तेज कर दी गयी है. वोटरों को वोट करने के लिए प्रेरित करने से लेकर चुनाव प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी जायेगी.
– वोटरों को चुनाव प्रक्रिया संबंधी मिलेगी जानकारी संवाददाता, पटना पटना जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर कवायद तेज कर दी गयी है. वोटरों को वोट करने के लिए प्रेरित करने से लेकर चुनाव प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी जायेगी. इसके लिए अधिकारी मतदान केंद्रों के आसपास सभाएं कर वोटरों को जागरूक करेंगे. इसमें वोटरों को मतदान की तिथि, मतदान केंद्रों की जानकारी, वोटरों के लिए पहचान पत्र संबंधित अन्य वैकल्पिक दस्तावेज, वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950, मतदान केंद्रों पर सुविधाओं आदि के बारे में बताया जायेगा. जिले में 4147 वार्डों में मतदान केंद्रों के आसपास मतदान सभा का आयोजन होना है. इसकी शुरूआत एक मई से होगी. इसके बाद पांच मई, 12 मई व 19 मई को मतदान केंद्रों पर सभाएं होंगी. पटना जिले में पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा के लिए एक जून को वोटिंग होगी. जबकि मुंगेर लोकसभा के लिए 13 मई को वोट होना है. मुंगेर लोकसभा में पटना जिले के दो विधान सभा बाढ़ व मोकामा शामिल है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिले की वोटिंग राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप 68 प्रतिशत करने के लिए मतदान केंद्रों के आसपास सभाएं करने के लिए सभी 309 पंचायत में कर्मी व नोडल कर्मी प्रतिनियुक्त किये हैं. वरीय नोडल पदाधिकारी में बीडिओ, सीओ व प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को लगाया गया है. वोटरों को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रमों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग डीडीसी करेंगे. कार्यक्रमों से संबंधित दैनिक रिपोर्ट डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन प्रकाश, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो राशिद आलम, विकास शाखा प्रभारी शिखा व आइसीडीएस डीपीओ आभा प्रसाद को उपलब्ध कराना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है