पटना वीमेंस कॉलेज में सोमवार से ऑफलाइन मोड में कक्षाएं होंगी शुरू
पटना वीमेंस कॉलेज में पढ़ने वाली ग्रेजुएशन और पीजी की छात्राओं की कक्षाएं सोमवार से ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में पढ़ने वाली ग्रेजुएशन और पीजी की छात्राओं की कक्षाएं सोमवार से ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी. इससे पहले कॉलेज में अलग-अलग पीजी और ग्रेजुएशन की छात्राओं की परीक्षाएं हो रही थीं, जिसकी वजह से ऑनलाइन कक्षाएं 11 जनवरी तक आयोजित की गयीं. अब सभी छात्राओं की कक्षाएं सोमवार से तय समय पर ली जायेंगी. वहीं 13 जनवरी यानी सोमवार को कॉलेज में मकर संक्रांति मनायी जायेगी. इस अवसर पर कॉलेज में छात्राओं की ओर से पतंग बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ इन पतंगों को छात्राएं और टीचर्स इस दिन उड़ाएंगी. तरुमित्र के सहयोग आयोजित इस आयोजन में छात्राएं अपने-अपने घरों से एक मुट्ठी अनाज लेकर आयेंगी जिसे वह अर्थ टैक्स के तौर पर जमा करेंगी. अनाज एकत्रित करने के बाद इन्हें कॉलेज में बनें बर्ड फीडर में रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है