लालटेन से तेल निकलने लगा है : प्रशांत किशोर

जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के प्रणेता प्रशांत किशोर ने कहा है कि राजद के लालटेन से तेल ( मुस्लिम समाज) निकल रहा है, जिससे लालटेन का बुझना तय है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 11:53 PM

संवाददाता, पटना जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के प्रणेता प्रशांत किशोर ने कहा है कि राजद के लालटेन से तेल ( मुस्लिम समाज) निकल रहा है, जिससे लालटेन का बुझना तय है. अभी रूपौली विधानसभा के उपचुनाव में वहां की जनता ने राजद और जदयू के दोनों गठबंधनों को धूल चटा दी. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता अब जग चुकी है और बड़े बदलाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि आगामी 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा, जदयू,राजद और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों का सुपड़ा साफ करेगी और जन सुराज की सरकार बनेगी. प्रशांत किशोर ने यह बातें रविवार को पटना के ज्ञान भवन में डिजिटल मीडिया कर्मियों और जन सुराज अभियान समिति के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. मौके पर जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, वैज्ञानिक आरके सिंह, कोदो हवारी, असगर अली, राम आधार पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version