profilePicture

भोजपुर में ‘छिपे खजाने’ की खोज हुई शुरू, तेल भंडार मिला तो बिहार हो जाएगा मालामाल

Oil Reserves in Bihar: अब जब इसकी खुदाई शुरू हुई है तो लोगों को उम्मीद जग रही है कि अगर यह भंडार मिला तो बिहार मालामाल हो जाएगा. सर्वे का काम करने वाली संस्था अल्फा जिओ कर रही है.

By Ashish Jha | March 17, 2025 9:29 AM
an image

Oil Reserves in Bihar: पटना. बिहार मालामाल हो सकता है, क्योंकि भोजपुर में तेल-गैस भंडार की खोज शुरू हुई है. भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड में प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम भंडार मिलने की उम्मीद की जा रही है. अगर प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम का भंडार मिला तो बिहार के आर्थिक विकास और रोजगार के नए अवसरों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है. अब जब इसकी खुदाई शुरू हुई है तो लोगों को उम्मीद जग रही है कि अगर यह भंडार मिला तो बिहार मालामाल हो जाएगा. सर्वे का काम करने वाली संस्था अल्फा जिओ कर रही है.

जमीन में दबे पड़े हैं खनिज भंडार

साल 2000 में बिहार से जब झारखंड अलग हुआ तो राज्य का करीब 70 फीसदी खनिज संपदा झारखंड में चला गया, लेकिन करीब 65% आबादी बिहार में रह गई. प्राकृतिक संसाधनों के बंटवारे के मामले में बिहार को काफी नुकसान उठाना पड़ा और इसके कारण राज्य को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा. इसी बीच समय-समय पर ऐसी भी खबरें आती रहती हैं कि बिहार में भी प्राकृतिक संपदाओं और विभिन्न प्रकार के खनिजों के भंडार यहां की जमीन में दबे पड़े हैं.

जमुई में मिल चुका है सोने का खान

इन बातों में सच्चाई तब सामने आई जब हाल में जमुई में सोने के भंडार के साथ ही लौह अयस्क के भंडार मिलने के संकेत मिले हैं. अब बिहार के भोजपुर में तेल गैस भंडार की खोज शुरू हुई है. शाहपुर प्रखंड में प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम उत्पादों के भंडार मिलने की उम्मीद की जा रही है और अब इसकी खोज को लेकर खुदाई शुरू हुई है. उपग्रहीय डेटा और भूवैज्ञानिक विश्लेषण में संकेत मिले हैं कि गंगा नदी के तटवर्ती इलाके में बड़े तेल और गैस का भंडार मिलने की संभावना है.

Also Read: बिहार में गैस और तेल के भंडार की जगी संभावना, भोजपुर से सीतापुर तक होगी तलाश

Next Article

Exit mobile version