Patna News: मनेर में दुर्गा अष्टमी पर पूजा करने मंदिर जा रही वृद्धा को पिकअप ने कुचला, मौके पर मौत

दुर्गा अष्टमी की पूजा करने मंदिर जा रही एक वृद्धा की मौत सड़क हादसे में हो गई. मनेर में पिक अप के धक्के से 78 साल की बुजु्र्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2021 3:55 PM

राजधानी पटना के मनेर में गाड़ी से धक्का लगने के कारण बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. दशहरा के लिए पूजा करने के लिए मंदिर जाने के क्रम में 78 वर्षीय वृद्धा की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा है.

जानकारी के मुताबिक, गौरैयास्थान,हनुमान मंदिर के समीप एनएच 30 पर एक पीकअप गाड़ी से धक्का लगने के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला की पहचान जीवराखन टोला, गौरैया स्थान निवासी स्वर्गीय भुअर राय की 78 वर्षीय पत्नी शिवकुमरिया देवी के रूप में हुई है. जो दशहरा पर्व पर पूजा करने के लिए मंदिर में जा रही थी. इस दौरान सड़क पार करने के क्रम में तेज गति से आ रहे एक पिक अप ने वृद्धा को जोरदार टक्कर मार दी. महिला की मौत मौके पर ही हो गई.

Also Read: बिहार के रेलवे स्टेशनों पर कोविड टेस्ट की सख्ती नहीं, त्योहारों के सीजन में लापरवाही पड़ सकती है भारी

दुर्घटना की सूचना मिलने पर वृद्धा के परिजन मौके पर पहुंचे. त्योहार की खुशियां अचानक मातम में तब्दील हो गयी है. मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के बीच मातम पसरा हुआ है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कई लोग मौके पर जमा हो गए. स्थानीय पुलिस के आने के बाद शव को हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version