15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : पुराने माफियाओं ने कराया नीट में ‘खेल’, बिहारशरीफ और नगरनौसा में छापेमारी

नीट यूजी में पुराने परीक्षा माफियाओं ने ही खेल किया है. पटना पुलिस की जांच में उनके नाम सामने आ गये हैं. वहीं, पुलिस टीम ने पटना के साथ ही बिहारशरीफ व नगरनौसा में छापेमारी की और दो को हिरासत में लिया है.

संवाददाता, पटना : नीट यूजी में पुराने परीक्षा माफियाओं ने ही खेल किया है. इन माफियाओं ने ही सॉल्वरों की सेटिंग कर परीक्षार्थियों को परीक्षा पास कराने का ठेका लिया था. पटना पुलिस की जांच में उनके नाम सामने आ गये हैं. ये या तो पूर्व में जेल जा चुके हैं या फिर कई साल से फरार चल रहे हैं. पुलिस की जांच के बाद जानकारी मिली है कि नीट यूजी में खेल को नालंदा के नगरनौसा के संजीव सिंह उर्फ संजीव मुखिया, रॉकी, नीतीश और अमित आनंद आदि ने अंजाम दिया था. इन लोगों ने कई अभ्यर्थियों को शनिवार की रात प्रश्न पत्र व आंसर रटवाया और फिर परीक्षा केंद्र पर जाकर छोड़ दिया. संजीव सिंह के बेटे डॉ शिव को 20 अप्रैल को उज्जैन पुलिस की सहयोग से इओयू की टीम ने पकड़ा था. इस पर बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने का आरोप है. संजीव सिंह को 2016 में नीट पेपर लीक करने की कोशिश के आरोप में उत्तराखंड पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही इसके बेटे शिव को भी 2017 में पटना पुलिस ने नीट का पेपर लीक करने की कोशिश के आरोप में पकड़ा था.

गिरफ्तार लोगों के मोबाइल को खंगाल रही पुलिस, परीक्षा माफियाओं के नंबर मिले

नीट यूजी में पूरे बिहार में पकड़े गये 25 परीक्षा माफिया, सॉल्वर, अभ्यर्थी के लिंक को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस टीम ने पटना के साथ ही बिहारशरीफ व नगरनौसा में छापेमारी की और दो को हिरासत में लिया है. पुलिस गिरफ्तार लोगों के मोबाइल फोन के व्हाट्सएप को खंगाल रही है. जिसमें कई परीक्षा माफियाओं के नंबर पुलिस को हाथ लगे हैं.

10 करोड़ से अधिक का हुआ लेन-देन

एक अनुमान के तहत नीट यूजी में केवल बिहार में 10 करोड़ से अधिक रुपये का लेन-देन हुआ है. इसकी रणनीति पिछले कई दिनों से बन रही थी और अभ्यर्थियों को ग्रुप में जोड़ा जा रहा था. इन अभ्यर्थियों से करीब पांच से सात लाख रुपये लिये गये थे और बाकी 35 लाख रुपये काम होने के बाद लेने थे. साथ ही पुलिस को कई पोस्ट डेटेड चेक भी हाथ लगे हैं, जिससे स्पष्ट है कि परीक्षा में सफल होने के बाद उन्हें भंजाने के लिए बैंक में डाल देना था. सूत्रों का यह भी कहना है कि कई अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेज भी पुलिस ने जब्त किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें