मसौढ़ी. रिसेप्शन के दौरान नृत्य व संगीत के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक वृद्ध की जान चली गयी. बताया जाता है कि इस दौरान कुछ लोग नृत्य व संगीत के धुन पर फायरिंग कर रहे थे. और वहां मौजूद लोग इसका लुफ्त उठा रहे थे. इसी दौरान वृद्ध भी वहां पहुंच गये और एक गोली उनके सिर में जा लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना पुनपुन थाना के दुलारपुर गांव की है. जहां बुधवार की रात दुलारपुर निवासी विकास कुमार के भाई का रिसेप्शन था. मृतक उसी गांव के रहने वाले राजनंदन दास (60वर्ष) का शव पुलिस बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि राजनंदन दास रिसेप्शन पार्टी में शामिल होकर घर जाने के दौरान नृत्य व संगीत देखने के लिए खड़े हो गये थे. वहां पहले से ही हर्ष फायरिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक गोली राजनंदन के सिर में जा लगी. गोली लगने के बाद वहां भगदड़ मच गयी. जो जिधर था उधर ही भागने लगा. इधर रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने वाले लोग भी भाग खड़े हुए. नृत्य व संगीत में शामिल सभी कलाकार जैसे थे उसी स्थिति में भाग निकले. पुलिस जब पहुंची तो सन्नाटा पसर था. पुलिस ने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि हर्ष फायरिंग में कौन-कौन लोग शामिल थे. साथ ही रिसेप्शन जिसके घर था उससे पूछताछ करने के बाद जो भी दोषी है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है